दैत्यों के मुखिया राहू ग्रह का आज हो चूका है राशी परिवर्तन – ज्योतिष शिरोमणि सुमन्त शर्मा
राशि अनुसार जाने किसकी बढ़ेगी मुश्किलें और किसका होगा बेड़ा पार
राहु, राक्षसी सांप का मुखिया है जो हिन्दू शास्त्रों के अनुसार सूर्य या चंद्रमा को निगलते हुए ग्रहण को उत्पन्न करता है। चित्रकला में उन्हें एक ड्रैगन के रूप में दर्शाया गया है जिसका कोई सर नहीं है और जो आठ काले घोड़ों द्वारा खींचे जाने वाले रथ पर सवार हैं। वह तमस असुर है जो अराजकता में किसी व्यक्ति के जीवन के उस हिस्से का पूरा नियंत्रण हासिल करता है। राहू काल को अशुभ माना जाता है। नक्षत्र ज्योतिष शोध केंद्र के संचालक विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य श्री सुमन्त शर्मा जी ने बताया कि ग्रहों की शुभ अशुभ स्थिति का हमारे जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है। जब भी किसी ग्रह का राशि परिवर्तन होता है तो जातक के जीवन में अच्छा बुरा दोनों ही प्रकार के बदलाव आते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सभी 9 ग्रहों की स्थिति पर ही हमारा जीवन निर्भर करता है और इनके प्रभाव से बचना मनुष्य के लिए बहुत ही मुश्किल होता है। इन्हीं 9 ग्रहों में से एक है राहु हालांकि राहु ग्रह ना होकर केवल ग्रह की छाया है, बावजूद इसके यह अन्य ग्रहों की तरह ही जातक को प्रभावित करता है। छाया ग्रह होने के कारण राहु हमेशा साथ साथ ही रहता है और यह आकस्मिक परिणाम देने वाला ग्रह माना जाता है। अन्य ग्रहों की तरह राहु का भी गोचर होता है। इस वर्ष 2019 में 7 मार्च को रात 2 बजकर 48 मिनट पर राहु मिथुन राशि में प्रवेश करने वाला है। राहु के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा। जैसे ... मेष राशि वालों के लिए यह गोचर काफी शुभ रहेगा खासतौर पर कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। यदि आप नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो आपको किसी अच्छी कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है, साथ ही प्रमोशन की भी संभावना है। इतना ही नहीं काम से जुड़ी विदेश यात्रा पर भी आप जा सकते हैं । राहू देवता पर इमरती चढ़ाएं कुत्ते को भी दें वृषभ राशि वालों के लिए राहु का यह गोचर अशुभ रहेगा। आर्थिक मोर्चे पर आपको ढ़ेर सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। धन हानि भी संभव है। इस गोचर का प्रभाव आपके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा जिससे घर का वातावरण तनावपूर्ण रहेगा। परिजनों के बीच आपसी मतभेद बने रहेंगे। आपकी सेहत में भी गिरावट आएगी जिसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा। अत: राहू देवता को मदिरा अर्पित करें मिथुन राशी वालों का सामना शारीरिक समस्याओं से होगा। कमजोर सेहत आपको चिड़चिड़ा बना देगी जिस कारण क्रोध में भी अधिकता रहेगी। इतना ही नहीं दूसरों पर अपना दबदबा बनाने की आपकी आदत आपके लिए कोई बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है जिससे आपकी छवि बिगड़ सकती है। राहू ग्रह के सटीक उपाए करें । कर्क आर्थिक मोर्चे पर यह गोचर आपके लिए अशुभ रहेगा। धन हानि होने के साथ साथ खर्चों में भी वृद्धि होगी। वहीं दूसरी ओर पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। परिजनों से आपकी अनबन हो सकती है। कार्यक्षेत्र में भी आपको कोई खास सफलता नहीं मिलेगी। भैरों जी को प्रसन्न करें । सिंह राशी के जातकों को राहु के इस गोचर से कुछ सुखद परिणाम मिल सकते हैं। आपके महत्वपूर्ण कार्यों में जो बाधाएं आ रही थीं वो इस दौरान दूर होने से आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा और कुछ बड़े मुनाफे मिलने की भी संभावना है। संतान पक्ष से कुछ कष्ट संभव है। शंकर जी को भांग अर्पित करें । कन्या: कन्या राशि वालों के लिए यह गोचर बेहतर परिणाम देने वाला रहेगा। आपकी आय अच्छी रहेगी और आप बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। इतना ही कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता आपके हाथ लग सकती है। प्रमोशन के साथ आपकी इनकम भी बढ़ सकती है हालांकि इस दौरान आप पर काम का दबाव अधिक रह सकता है। हर शनिवार एक सूखा नारियल सर से उलटी दिशा से 11 बार वारकर जल प्रवाह करें । तुला:आर्थिक मोर्चे पर कुछ कष्ट संभव हैं। पैसों की तंगी रहेगी और खर्च भी इस दौरान बढ़ सकते हैं इसके अलावा पारिवारिक जीवन में कलह रहेगा। परिजनों के बीच तालमेल की कमी के कारण घर का वातावरण भी तनावपूर्ण रहेगा। इसके अलावा घर के किसी सदस्य की तबीयत भी इस दौरान बिगड़ सकती है। भैरों जी पर सरसों के तेल में बने गुलगुले चड़ायें । वृश्चिक: आप पर विरोधियों का दबाव बना रहेगा जिससे आपकी चिंता बढ़ सकती है। इस दौरान आपको वाहन आदि का प्रयोग करते समय खास सावधानी बरतनी होगी। आर्थिक मोर्चे पर भी परेशानियां बनी रहेगी। काले व नीले वस्त्र धारण न करें । धनु: धनु राशि वालों के वैवाहिक जीवन में काफी उतार चढ़ाव आ सकते हैं। जीवनसाथी से आपकी अनबन इस दौरान बढ़ सकती है। इतना ही नहीं, आपके महत्वपूर्ण कार्यों में कई सारी बाधाएं आएंगी। अगर आप व्यापार से जुड़े हैं तो आपके साझेदार व कर्मचारियों से आपको धोखा मिल सकता है। रोजाना रोटी पर दही चीनी डालकर कौए व कुत्ते को प्रेमपूर्वक खिलाएं मकर: मकर राशि वालों की किस्मत का सितारा चमकेगा और आपको आशा के अनुरूप ही परिणाम मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको बड़ी सफलता हासिल होगी। आर्थिक पक्ष आपका मजबूत रहेगा। सेहत आपकी एकदम बढ़िया रहेगी। अगर आप किसी पुरानी बीमारी से परेशान हैं तो उससे भी आपको राहत मिलने के संभावना है। राहू देवता को और प्रसन्न करें । कुम्भ: पैसों के लेन देन में आपको ख़ास सावधानी बरतनी होगी। आपको धन हानि होने की संभावना है। इस दौरान आप कई सारी उलझनों में फंसे रहेंगे। इतना ही नहीं अपनों से आपकी अनबन बढ़ सकती है। बुधवार या शनिवार के दिन कच्चा कोयला जल प्रवाह करें मीन: आपके जीवन में कई सारी मुश्किलें आ सकती हैं जिस कारण आप मानसिक अशांति का अनुभव करेंगे। आपकी आमदनी से अधिक आपके खर्चे हो सकते हैं। पैसों की कमी आपकी परेशानियां और बढ़ा देगी। आपकी माता की सेहत में गिरावट आ सकती है। सात अनाज का दान करें